The seat-sharing formula in the ruling NDA has been finalized for the assembly elections in Bihar, now everyone is waiting for its announcement. Meanwhile, the Bharatiya Janata Party has also completed discussions on the list of candidates. According to sources, this time the party is preparing to give a big surprise in the list of candidates, according to sources, this time the party can cut the ticket of five to six sitting MLAs. Not only this, it is also considered not to give tickets to any close and relative of the current MLAs.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्म्युला फाइनल हो गया है, अब सभी को इंतजार इसके ऐलान का है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी चर्चा पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार उम्मीदवारों की सूची में बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में है,सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार पांच से छह मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है। यही नहीं मौजूदा विधायकों के किसी करीबी और रिश्तेदार को भी टिकट नहीं देने पर विचार किया गया है।
#BiharElection #BiharAssemblyElection2020 #NDA